Sunday, 15 May 2022

मंत्री पुत्र को गिरफ्तार करने जयपुर आई दिल्ली पुलिस:मंत्री महेश जोशी के घर तलाशी, रेप का आरोपी बेटा नहीं मिला तो नोटिस चिपकाया

 मंत्री पुत्र को गिरफ्तार करने जयपुर आई दिल्ली पुलिस:मंत्री महेश जोशी के घर तलाशी, रेप का आरोपी बेटा नहीं मिला तो नोटिस चिपकाया

राजस्थान के मंत्री महेश जोशी (दाएं) के साथ रेप का आरोपी रोहित जोशी।

राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस शनिवार देर रात जयपुर पहुंची। रोहित पर युवती से कई बार रेप का आरोप है। पुलिस टीम ने महेश जोशी के घर पर तलाशी ली, लेकिन रोहित वहां नहीं मिला।। यहां नौकर और मंत्री की बहू मिली।

मंत्री के घर की तलाशी से पहले दिल्ली पुलिस ने जयपुर पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद जयपुर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित महेश जोशी के निजी आवास पर रविवार सुबह करीब 4 बजे तक सर्च ऑपरेशन चला। अब टीम महेश जोशी के सरकारी आवास को सर्च करेगी।

18 मई को थाने में पेश होने का नोटिस

दिल्ली पुलिस ने बताया कि रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार थाने में जयपुर की युवती ने रेप का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने रोहित से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका फोन बंद है। रोहित के नहीं मिलने पर मंत्री के निजी आवास पर नोटिस चस्पा किया गया। नोटिस में रोहित को 18 मई दोपहर 1 बजे से पहले थाने में पेश होने के लिए कहा गया है।



महेश जोशी के निजी आवास के बाहर नोटिस चस्पा किया गया।

महेश जोशी के निजी आवास के बाहर नोटिस चस्पा किया गया।

9 मई को युवती ने दिल्ली पुलिस से की थी रेप की शिकायत

8 मई को जयपुर की युवती ने दिल्ली के सदर बाजार थाने में मंत्री महेश जोशी के बेटे के खिलाफ रेप, कुकर्म मारपीट और धमकी जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने दिल्ली में अपने साथ हुए रेप और अननैचुरल सेक्स (कुकर्म) का दर्द बयां किया था।

पीड़ित ने बताया कि किस तरह रोहित उससे जबरन संबंध बनाता था। इनकार करने पर बिस्तर से बांध देता था, फिर रेप और अननैचुरल सेक्स करता था। होटल और सार्वजनिक जगहों पर उसे मारता-पीटता रहा। विरोध करती तो पिता के रसूख की धौंस देता। युवती रोहित से इतना परेशान हो चुकी थी कि उसने सुसाइड तक की कोशिश की थी।

No comments:

Post a Comment

Erectafil CBD Gummies - Is It 100% Efficient and Confirmed Method?

  ➢ Thing Name - Erectafil CBD Gummies ➢  Class — Male Update ➢  Results - 1-2 Months ➢  Chief Benefits - Further created Circulation system...